उत्तराखंड पुलिस में तैनात सिपाही ने शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये ठग लिए। पटेलनगर पुलिस ने इसे पूरे मामले में पुलिसकर्मी समेत दो लोगों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार कर्मचारी विनोद कुमार ने तहरीर में बताया कि 2022 में मनोहर सिंह गुसाईं निवासी पैठाणी पौड़ी हाल निवासी-केदारपुरम देहरादून से उनकी मुलाकात हुई। मनोहर उत्तराखंड पुलिस की भारतीय रिजर्व बटालियन देहरादून में सिपाही के पद पर तैनात है। मनोहर ने उन्हें उनके बेटे सुमित कुमार को सरकारी नौकरी लगवाने का प्रलोभन दिया। इसके बाद आरोपी मनोहर ने उनकी मुलाकात राजपुर रोड स्थित एक होटल में धीरेंद्र सिंह चौहान निवासी केहरी गांव से कराई। मनोहर से उनकी पुरानी जान-पहचान थी। आरोपियों ने नौकरी लगाने की एवज में 2022 से 2023 के बीच पीड़ित से कुल 15.21 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद भी उनके बेटे को
शिक्षा विभाग के कर्मचारी को बेटे की नौकरी लगाने का दिया गया था झांसा
फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया
नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोपी पुलिस सिपाही और उसके परिचित ने शिक्षा विभाग के कर्मचारी के बेटे की नौकरी के बाबत फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। कर्मचारी विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में उन्होंने 03 जनवरी 2025 और 19 जुलाई को पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन तब मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। आरोपी धीरेंद्र सिंह चौहान ने आश्वासन दिया था कि इसी साल 27 मई तक वह रुपये ब्याज समेत लौटा देगा, लेकिन अभी तक रुपये दिए नहीं।
नौकरी नहीं दिलाई। पूछताछ करने पर आरोपी इस मामले को टालते रहे। इधर, पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।













Leave a Reply