नैनीताल में स्कूटी खाई में फेंक कर दिल्ली लौटा पर्यटक, रातभर पुलिस की कराई फजीहत, जानिए मामला

Nainital : दिल्ली के एक पर्यटक ने नैनीताल पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की जमकर परेड कराई. पुलिस की टीम रात भर पर्यटक को खोजने के लिए खाक छानती रही, लेकिन पर्यटक मिला नहीं. हुआ कुछ यूं कि दिल्ली से नैनीताल घूमने आए आर्किटेक्ट की स्कूटी पंगोट क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में खाई से बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने जिस स्थान पर स्कूटी बरामद हुई, वहां पर देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.

जिस पर पुलिस की टीम बैरंग वापस लौट आई. मंगलवार यानी 1 जुलाई की सुबह एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल में दोबारे सर्च अभियान चलाया, लेकिन लापता पर्यटक का कुछ पता नहीं चल सका. इसी बीच सर्च अभियान के दौरान पुलिस को फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि पर्यटक वापस अपने घर दिल्ली पहुंच गया. जिसे सुन पुलिस हैरान हो गई. साथ ही राहत की सांस भी ली.

नैनीताल अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि पंगोट के पास जंगल से एक मोबाइल मिला है. साथ ही खाई में स्कूटी दिखाई दे रही है. इसके अलावा सड़क किनारे बैग और अन्य सामान रखा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पर्यटक के सामान को कब्जे में लिया. साथ ही हादसे का अंदेशा जताते हुए देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन पर्यटक का कुछ पता नहीं चल सका.

बैग से मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान अंकित धीमान निवासी पीतमपुरा (दिल्ली) के रूप में हुई. इसी दौरान युवक के परिजनों का फोन उसके मोबाइल पर आ गया. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलने के कुछ घंटे बाद युवक के माता-पिता और पत्नी दिल्ली से नैनीताल घटनास्थल पहुंच गए.

माता-पिता के नैनीताल पहुंचने के बाद युवक ने अपने परिजनों से फोन से संपर्क कर दिल्ली में होने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया युवक आर्किटेक्ट है, जो बीते सोमवार को हल्द्वानी किसी काम से आया था. जिसके बाद घूमने के लिए नैनीताल गया.

 

जहां उसने अपनी गाड़ी कर पार्किंग में खड़ी कर नैनीताल से स्कूटी किराए पर ली और पंगोट की तरफ चला गया. इसी दौरान वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया और उसकी स्कूटी खाई से बरामद हुई. घटना के बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने फोन के माध्यम से युवक से बातचीत की तो युवक पहले पुलिस को गुमराह करता रहा.

जब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया तो उसने बताया कि उसका पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. जिसके चलते उसने पूर्व में कई बार आत्महत्या करने का फैसला किया. नैनीताल भी वो आत्महत्या करने के लिए पहुंचा था, लेकिन उसने फैसला बदल दिया और किराए में ली स्कूटी को खाई में धकेल कर वापस दिल्ली लौट गया. ताकि, परिजनों को लगे कि उसने आत्महत्या कर ली है.

 

“युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उसने स्कूटी खाई में जानबूझकर फेंकी. ताकि, यह लगे कि उसने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल, नैनीताल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!