एशिया कप 2025: भारत ने एशिया कप पर जमाया कब्जा,5 विकेट से हराकर 9वीं बार ट्रॉफी की हासिल

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल में 5 विकेट से हराकर 9वीं बार ट्रॉफी जीत ली है. 28 हजार सीटों वाले दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में भारत ने 147 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इसके अलावा शिवम दूबे ने 22 गेंद पर 33 रन और संजू सैमसन ने 21 गेंदों में 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. खास तौर पर भारत के 20 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भारत ने न सिर्फ गेम में वापसी की बल्कि दो गेंद शेष रहते मैच भी जीत लिया. ये पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ लगातार तीसरी हार है. इससे पहले 14 सितंबर को 7 विकेट से मात दी थी फिर 21 सितंबर को 6 विकेट से हराया था और अब 28 सितंबर को फाइनल में मात देकर एशिया कप अपने नाम कर लिया है. भारत पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा है.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर पाकिस्तान को 146 रनों पर समेट दिया. साहिबजादा फरहान ने 57 रन और फखर जमान ने 46 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि बुमराह, वरुण और अक्षर को 2-2 विकेट मिले.

भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से मना कर दिया, जिसकी वजह से टीम के कप्तान को पोस्ट मैच प्रजेनटेश के दौरान स्टेज पर ट्रॉफी नहीं सौंपी गई. जीतने वाली टीम को 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली जबकि उपविजेता टीम को 66 लाख रुपये की प्राईज मनी मिली.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!