सितंबर में बैंक कर्मियों की मौज ही मौज, इतने दिन नहीं होंगे कामकाज, हॉलिडे लिस्ट पर एक नजर

भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने पूरे देश के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. यह लिस्ट राज्यों के त्योहार को देखते हुए जारी की जाती है. इस महीने अगस्त में भी करीब आधे महीने बैकों में कोई कामकाज नहीं हुआ. वहीं, अब केंद्रीय बैंक ने सितंबर महीने की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. नए महीने में भी कमोबेश यही हाल रहने वाले है. आइये छुट्टियों की लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

 

सितंबर 2025 में भी कई ऐसे मौके आ रहे हैं, जब बैकों में कामकाज ठप रहेगा. बैंककर्मियों की बल्ले-बल्ले होगी. आरबीआई की जो लिस्ट सामने आई है, उसके मुताबिक करीब 15 दिन बैकों में ताले लटकेंगे. वैसे ऑनलाइन सेवाएं लगातार चालू रहेंगे.

सितंबर महीने में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के चलते बैंकों में महीने के आधे दिन कोई कामकाज नहीं होगा. आरबीआई के मुताबिक हर महीने के रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को साप्ताहिक बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रखती है. इसके अलावा त्योहारों और पर्वोें के चलते भी बैंक में ताले लटके रहते हैं.

छुट्टियों में किसी को परेशानी ना हो इसके लिए सभी तरह की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. एटीएम, नेट और मोबाइल बैंकिंग भी काम करते रहेंगे. अगर कोई बैंक संबंधित काम के लिए जाना है तो इन तारीखों पर जाने से बचें और छुट्टियों के कैलेंडर पर एक नजर अवश्य डाल लें.

3 सितंबर 2025 बुधवार झारखंड में करमा पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे

4 सितंबर 2025 गुरुवार पहले ओणम के चलते बैंकों में नहीं होंगे कामकाज

5 सितंबर 2025 शुक्रवार ईद-ए-मिलाद के चलते कई राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे

6 सितंबर 2025 शनिवार ईद-ए-मिलाद के चलते सिक्किम और छत्तीसगढ़ में रहेगी छुट्टी

7 सितंबर 2025 रविवार साप्ताहिक अवकाश के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

12 सितंबर 2025 शुक्रवार ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के चलते जम्मू-कश्मीर में छुट्टी रहेगी

13 सितंबर 2025 शनिवार दूसरे शनिवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते रहेगी छुट्टी

14 सिंतबर 2025 रविवार रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते रहेगी छुट्टी

21 सितंबर 2025 रविवार साप्ताहिक अवकाश रविवार के चलते रहेगी

22 सितंबर 2025 सोमवार नवरात्रि के पहले दिन राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे

23 सितंबर 2025 मंगलवार महाराज हरि सिंह जयंती के चलते श्रीनगर में बैंक नहीं खुलेंगे

27 सितंबर 2025 शनिवार साप्ताहिक अवकाश शनिवार के चलते बैकों में नहीं होगा कामकाज

28 सितंबर 2025 रविवार साप्ताहिक अवकाश रविवार के चलते रहेगी छुट्टी

29 सितंबर 2025 सोमवार महासप्तमी, दुर्गा पूजा के चलते असम और कोलकाता में बंद रहेंगे बैंक

30 सितंबर 2025 मंगलवार महाअष्टमी, दुर्गा पूजा के चलते अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, जयपुर, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!