उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा पर धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. धामी सरकार जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी. 21 सितंबर को आयोग ने राज्य में स्नातक स्तरीय परीक्षा कराई थी, जिसमें करीब एक लाख पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सभी जगहों पर हुए जनसंवाद के आधार पर जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने वाली थी. इसी रिपोर्ट के आधार पर धामी सरकार ने परीक्षा को रद्द करने को लेकर बड़ा फैसला लिया. उधर, शुक्रवार को बीजेपी विधायक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मिलकर परीक्षा को छात्रहित में रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की थी.
Big breaking : यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा हुई रद्द,युवाओं में खुशी की लहर













Leave a Reply