मुखानी थाना क्षेत्र में बाइक सवार ढाबा संचालक सड़क पार कर रहे आवरा गौवंशों के झुंड से टकरा गया. हादसे में ढाबा संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे राहगीर सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर ऊंचापुल-कुसुमखेड़ा के पास आवारा पशुओं का झुंड खड़ा था. इसी दौरान अंकित किरौला पुत्र जसवंत किरौला (उम्र 28 वर्ष) निवासी लामाचौड़ बाइक से अपने ढाबा बंद कर घर जा रहा था.
तभी सड़क पर खड़े आवारा पशुओं को देख उसका बाइक से संतुलन बिगड़ गया. जिससे बाइक पशुओं के झुंड से टकरा गई. हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया. पास से गुजर रहे कार सवार ने उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, जहां अंकित को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
अंकित का लामाचौड़ में ही ढाबा था. उनका एक साल का बेटा है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
Leave a Reply