रामनगर में भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल समेत तीन लोगों ने ब्लॉगर बिरजू मयाल पर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। एक महिला ने ब्लॉगर पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप तो एक भाजपा नेता ने 10 हजार रुपये रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। पुलिस ने तीनों की तहरीर पर आरोपी पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल निवासी ढिकुली ने रविवार को दी तहरीर में ब्लॉगर बिरजू पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एक भाजपा नेता दिनेश मेहरा निवासी शिवलालपुर ने दी तहरीर में ब्लॉगर पर 10 हजार रुपये मांगने, गाली गलौज व
पुलिस की गिरफ्त में बिरजू मयाल।
जान से मारने की धमकी तो पंपापुरी की एक महिला ने भी गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि तीनों तहरीर के आधार पर सोमवार को आरोपी पर केस दर्ज कर उसे हल्द्वानी मंडी गेट के पास हाईवे से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
Leave a Reply