आपको बता दें ग्राम बहेली पट्टी इडवालस्यूँ से 21 वर्षीय सचिन रावत पुत्र श्री हनुमंत रावत पोस्ट-क्यार्क, पौड़ी गढ़वाल दिनांक 25 जून को घर से हरिद्वार जाने हेतु निकला था परन्तु अभी तक उसका कोई पता नहीं चला, उसके ताऊजी से अभी फोन पर बात हुई उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा बातचीत से पता चला कि शायद उसका फोन चोरी हो गया है उसकी लास्ट लोकेशन दिल्ली बताई गई, बहजत सीधा और नेक लड़का है, पिछली अग्निविर भर्ती में मेडिकल में रुक गया था, हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून के साथियों से निवेदन है अगर आपको कुछ भी पता लगे तो पौड़ी पुलिस या हमें सूचित करने का कष्ट करें, किसी के घर का चिराग मिल जायेगा,
संपर्क
सचिन के ताऊजी – 9997924631
भास्कर बहुगुणा – 9458126291















Leave a Reply