देहरादून :उत्तराखंड पुलिस के सिपाही का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से पुलिस महकमें में सनसनी फैल गई है आपको बता दें पुलिस आरक्षी देहरादून में तैनात था तथा 18 अगस्त को गैरसैंण विधान सभा सत्र के लिए देहरादून से निकला था लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा।
बताया जा रहा है की वह आरक्षी तभी से लापता है। जिसके बाद देर रात हरिद्वार के सप्तऋषि फ्लाईओवर पर पुलिस आरक्षी का अर्धनग्न शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान रुद्रप्रयाग के तिमली निवासी आरक्षी कैलाश भट्ट के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया आरक्षी के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। हरिद्वार पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है
नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कैलाश भट्ट की कार घटनास्थल के पास खड़ी मिली जिसमें उनकी वर्दी सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है। आरक्षी के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
सोमवार को चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस के अनुसार लापता आरक्षी पुलिस लाइन देहरादून में तैनात थे। इसलिये देहरादून पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।
Leave a Reply