ऑनलाइन इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में हो रही थी धांधली, ऐसे हुआ पर्दाफाश।

देहरादून: ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल व धोखाधडी पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए नकल माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत SOG देहरादून और मेरठ STF की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन इंजीनियरिंग इंट्रेंस परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भण्डाफोड कर गैंग के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं।

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केन्द्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किये गए नकल माफियाओं के कब्जे से 01 लैपटॉप,03 मोबाइल फोन व परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.नकल अभियुक्तों द्वारा परीक्षा केन्द्र में पूर्व से ही सर्वर रूम के माध्यम से कुछ सिस्टमों का एक्सेस लिया गया था.ऐसे में वे लोग सर्वर रूम से ही पेपर सॉल्वर के माध्यम से परीक्षार्थियों के पेपर को ऑनलाइन सॉल्व कर उसे सबमिट करते थे।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में गिरोह के सरगना कुलवीर,जो हरियाणा का रहने वाला हैं,और बिजनौर निवासी गौरव का नाम प्रकाश में आया हैं.ऐसे में दोनों वांटेड मास्टरमाइंड अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!