बस में लगी भीषण आग 20 यात्री जिंदा जले

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक बस में कुरनूल के उपनगर चिन्नाटेकुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर आग लग गई. हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते पूरी बस मिनटों में जलकर राख हो गई.

 

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 39 लोग सवार थे. बस में आग लगने से 20 लोगों के जिंदा जलने की खबर मिली हैं. वहीं, 12 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से आ रही बस की कुरनूल शहर के बाहरी इलाके में उलिंडकोंडा के पास एक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई, जिससे बाइक बस के नीचे आ गई और ईंधन टैंक से टकरा गई, जिससे आग लग गई और पूरी बस आग की लपटों में घिर गई. गहरी नींद में सो रहे यात्री आग देखकर घबरा गए और कुछ चीखते हुए बाहर आ गए, जबकि कई आग में फंस गए.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल ले जाया गया. पूरी बस जलकर खाक हो गई. बताया गया है कि ज्यादातर यात्री हैदराबाद शहर के थे. घटना के तुरंत बाद दोनों चालक फरार हो गए. फायर बिग्रेड की गाड़िया भी मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम किया. बस में आग लगने से हाईवे पर भयंकर जाम लग गया. वहीं, हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पूरे राज्य में शोक और चिंता का माहौल बन गया है. अधिकारियों ने इस हादसे पर कहा कि अभी मृतकों की संख्या की पुष्टि जांच और डीएनए रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी.

वहीं, कुछ लोग इस दुर्घटना में जीवित भी बचे हैं. जिनकी पहचान रामी रेड्डी, वेणुगोपाल रेड्डी, सत्यनारायण, श्रीलक्ष्मी, नवीन कुमार, अखिल, जश्मिता, अकीरा, रमेश, जयसूर्या और सुब्रमण्यम के रूप में की गई है. वहीं, हिंदूपुर के नवीन ने अपनी कार से छह घायलों को कुरनूल अस्पताल पहुंचाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!