रुद्रपुर। नानकमत्ता थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में घायल कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 2023 बैच के थे। पुलिस लाइन में कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दी गई जिसके बाद परिजन शव लेकर हरिद्वार रवाना हो गए।
हरिद्वार जिले के थाना लक्सर के ग्राम रायसी निवासी धनराज सिंह (26) नानकमत्ता थाने में कांस्टेबल थे। छह जुलाई को ड्यूटी के दौरान उनकी कार में किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसमें धनराज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शनिवार तड़के उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली
सूचना पर बगवाड़ा चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी सहित विभिन्न थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम सलामी के बाद परिजन शव को अपने गांव ले गए। इस दौरान पुलिस लाइन से गार्द भी शव के साथ भेजी गई।
Leave a Reply