“सीआईएमएस शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों को आगे बढ़ाने वाला उत्कृष्ट संस्थान”—डीएम बंसल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि धरोहर फेस्ट छात्रों की प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता व रचनात्मकता को सामने लाने वाला महत्वपूर्ण मंच है।
उन्होंने कहा:
“सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं, बल्कि सामाजिक मूल्यों और संस्कृति का संरक्षण भी कर रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर और आपदा प्रभावित छात्रों के लिए संस्थान द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क उच्च शिक्षा योजना अनुकरणीय है।”
उन्होंने नशीले पदार्थों के विरुद्ध चल रहे सजग इंडिया अभियान की भी सराहना की और कहा कि:
“नशे के खिलाफ प्रदेश में युवा संवाद चलाने के लिए मैं ललित जोशी को बधाई देता हूँ। इस मुहिम में प्रशासन और पुलिस सदैव साथ खड़े रहेंगे।”
सीडीओ अभिनव शाह ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएँ
विशिष्ट अतिथि आईएएस अभिनव शाह ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा:
“पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और समर्पण एक सफल जीवन के आधार हैं।”
फ्रेशर पार्टी व विदाई समारोह ने बढ़ाया कार्यक्रम का उत्साह
समापन दिवस पर नवप्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी तथा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ। पूरे परिसर में सांस्कृतिक जोश और रंगारंग प्रस्तुतियों की धूम रही।
म्यूजिकल नाइट में प्रसिद्ध कलाकारों
-
प्रियंका मेहर
-
रौंग्पा
-
सूरज
-
हास्य कलाकार गौरव लेखवार (पहाड़ी बौजी)
-
डीजे कयारा व डीजे प्रोजैक्स
-
एक्टर अनूप परमार, तनु रावत
ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी।
“धरोहर फेस्ट छात्रों की ऊर्जा और रचनात्मकता का प्रतीक”—चेयरमैन ललित मोहन जोशी
कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, कलाकारों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा:
“धरोहर फेस्ट हमारी शैक्षणिक और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है। जरूरतमंद छात्रों की सहायता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारा संकल्प है, जो आगे भी सेवा भाव के साथ जारी रहेगा।”
उन्होंने आयोजन समिति, सभी विभागों और विद्यार्थियों को फेस्ट की सफलता के लिए बधाई दी।
2500 से अधिक छात्र-छात्राओं की भव्य उपस्थिति
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें—
निदेशक रमेश चन्द्र जोशी, एमडी संजय जोशी, निदेशक केदार सिंह अधिकारी, अकादमिक निदेशक डॉ. सपना जोशी, बोर्ड डायरेक्टर जानकी जोशी व बबीता जोशी, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल (से. नि.) जे.एस. नेगी, मेजर ललित सामंत, पवन शर्मा (कैलाश हॉस्पिटल), डा. महेश कुडियाल (सीएमआई हॉस्पिटल), संदीप केडिया (आरोग्यम मेडिकल कॉलेज), राजकुमार शर्मा (केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग) सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
लगभग 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया।














Leave a Reply