देहरादून: उत्तराखंड पेयजल निगम एक बार फिर गंभीर आरोपों के घेरे में है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट के आधार पर 2660.27 करोड़ रुपये की भारी वित्तीय अनियमितताओं का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरटीआई एक्टिविस्ट और अधिवक्ता विकेश नेगी ने दावा किया है कि वर्ष 2016 से 2025 के बीच विभाग में योजनाबद्ध तरीके से गड़बड़ियां की गईं और करोड़ों रुपये का दुरुपयोग हुआ। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को औपचारिक शिकायत भी भेजी है।












Leave a Reply