देहरादून: चेकिंग अभियान के दौरान थार चालक ने पुलिस के तीन जवानो को उडाया

उत्तराखंड में तेज रफ्तार थार ने पुलिसकर्मियों को कुचला:3 की हालत नाजुक, चेकिंग के दौरान रोकने पर चढ़ाई गाड़ी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज एक तेज रफ्तार थार ड्राइवर ने चेकिंग के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। जवानों की हालत नाजुक है और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

घायल पुलिसकर्मियों में हेड कॉन्स्टेबल सुगनपाल, कॉन्स्टेबल सचिन और कॉन्स्टेबल कमला प्रसाद शामिल हैं। तीनों का इलाज फिलहाल निजी हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

घटना की जानकारी मिलते ही देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह खुद हॉस्पिटल पहुंचे और उपचाराधीन पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर घायल जवानों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं, एसएसपी ने मौके पर प्रभारी निरीक्षक कैंट और डालनवाला को भी अस्पताल पहुंचकर हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र में आज सुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट पर पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने एक थार ड्राइवर को रोकने का इशारा किया तो उसने थार की स्पीड बढ़ा दी और तीन कॉन्स्टेबल को कुचल दिया।

इसके बाद वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने तीनों को एक नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

2. टक्कर मारने के बाद भागा ड्राइवर- टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन थार क्षतिग्रस्त हो गई थी और स्टार्ट होने में टाइम लगाने लगी। इतनी देर में वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी कब्जे में ले ली।

3. आरोपी ड्राइवर मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसका मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। ताकि पता चल सके कि आरोपी नशे में था या नहीं। आरोपी 1 ईसी रोड, थाना डालनवाला का रहने वाला है।

 

SSP अजय सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला या उन्हें जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस टीम ने रात भर अभियान चलाकर आरोपी को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था या नहीं, इसकी जांच मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी।

 

साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऐसे लापरवाह चालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति कानून की अवहेलना करने की जुर्रत न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!