हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली से अपनी मौसी के घर पर आई एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती यहां पीसीएस की परीक्षा देने आई थी और मौसी के घर पर रुकी हुई थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस को प्रथम दृष्टया जहरीले पदार्थ का सेवन करने का मामला लग रहा है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को भूमानंद अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती को अस्पताल में लाया गया है और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक मानसी बिष्ट (30) पुत्री कमल सिंह निवासी शक्ति नगर चौकी नंबर-2 दिल्ली के शव को कब्जे में लिया गया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवती 25 जून को दिल्ली से पीसीएस की परीक्षा देने के लिए हरिद्वार आई थी। यहां वह अपनी मौसी सावित्री देवी निवासी धीरवाली के यहां रुकी हुई थीं
बताया कि अचानक तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टी की। जिसके बाद उसकी मौसी सावित्री देवी भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचीं। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया जहर खाने का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ पाएगा।
Leave a Reply