देहरादून, चन्दर रोड निवासी नाजमा खातून की गुहार पर जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद ब्रूकलीन स्कूल ने उनके पुत्र समद अली की लंबित फीस माफ कर दी और तुरंत ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) जारी कर दिया। आर्थिक तंगी से जूझ रही नाजमा महीनों से अपने बेटे की टीसी के लिए स्कूल प्रबंधन से गुहार लगा रही थीं, लेकिन लगातार इंकार किया जा रहा था।













Leave a Reply