हरबर्टपुर और सहसपुर क्षेत्र में तेज बारिश और आंधी से चौपट हुई बिजली की व्यवस्था दूसरे दिन भी बहाल नहीं हो सकी। दोनों क्षेत्रों के कई इलाकों में 28 घंटे से बिजली नहीं आई थी। पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही। पानी के लिए टैंकर और हैंडपंपों पर दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। ऊर्जा निगम की टीम बिजली की व्यवस्था बहाल करने में जुटी रही।
हरबर्टपुर क्षेत्र में शनिवार की शाम तेज आंधी और बारिश हुई थी। इससे क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर 20 विद्युत पोल धराशायी हो गए थे। जबकि बड़े पैमाने पर विद्युत लाइन टूट गई थी। इसके चलते हरबर्टपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से लेकर धर्मावाला के कुल्हाल, कुंजा, मटक माजरी, कुंजाग्रांट, आदुवाला, शाहपुर कल्याणपुर, जूडली, ढालीपुर, ढकरानी समेत सहसपुर के 20 से अधिक गांवों की आपूर्ति ठप हो गई थी। ऊर्जा निगम ने बिना देर किए विद्युत लाइनों पर गिरे पेड़ों को हटाने और पोल ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया था। लेकिन, रविवार को रात दस बजे तक हरबर्टपुर और सहसपुर के कई क्षेत्रों में आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई थी।
बिजली नहीं आने से जनजीवन हुआ प्रभावित
क्षेत्र में बिजली नहीं आने से जनजीवन प्रभावित रहा। लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के मोबाइल फोन बंद हो गए। टीवी, फ्रिज, एसी, पंखे, कूलर आदि शोपीस बने रहे। ग्रामीण रियाज अली, राहुल, सुदेश कुमार, महेंद्र चौहान, तालिब, गौरव ने बताया कि बिजली जाने के कुछ घंटे बाद तक इनवर्टर ने साथ दिया। बाद में वह भी जवाब दे दिया। बताया कि बिजली नहीं आने से वेल्डिंग, आटा चक्की से लेकर मशीनरी संबंधित सभी कारोबार ठप पड़े रहे।
Leave a Reply