पिता को पसंद नहीं था बेटी का प्यार, गंगनहर में धक्का देकर दिया मार, कांवड़ियों ने दी पुलिस को सूचना

हरिद्वार जिले में रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि पिता ने ही अपनी 18 साल की बेटी को गंगनहर में धक्का देकर मार दिया. हत्या के पीछे की वजह बेटी का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा था. कहा जा रहा है कि युवती दूसरे जाति के युवक से प्यार करती थी, जो पिता को पसंद नहीं था. इसीलिए पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी.

 

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी बेटी का शव भी गंगनहर से बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना 19 जुलाई शाम की ही है. बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम को कांवड़िए ने ही 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी कि किसी व्यक्ति ने युवती को पुल से गंगनगर में फेंक दिया है.

मामले की जानकारी मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी बलबीर, उप निरीक्षक गजपाल और हैड कांस्टेबल श्याम बाबू तुरंत मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने उस कांवड़िए से जानकारी ली, जिसने पुलिस को कॉल किया था. कांवड़िए ने एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इसने की युवती को धक्का देकर गंगनहर में फेंका है. मौके पर मौजूद अन्य कांवड़ियों ने भी पुलिस को यही बताया.

 

वहां मौजूद सभी कांवड़ियों ने बताया कि आरोपी एक युवती को अपनी बाइक पर बैठाकर यहां लाया था और उसी ने उस युवती को गंगनहर में धक्का दे दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप धीमान पुत्र आत्माराम निवासी ढालूवाला थाना सिडकुल हरिद्वार बताया.

इसी के साथ आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी प्राची किसी दूसरे जाति के युवक के साथ प्रेम करती थी, जो उसे बर्दाश्त नहीं था. आरोपी ने अपनी बेटी को काफी समझाया, लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार ही नहीं थी. आखिर में जब उसे लगा की बेटी उसकी कोई बात नहीं मानने वाली है तो अपनी बेटी को बाइक पर बैठाकर गंगनगर के पास ले आया.

 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गंगनगर के पास भी बेटी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने अपनी ही बेटी को जान से मारने की नियत से गंगनगर में धक्का दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने युवती की तलाश में गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था. पुलिस को गंगनगर से युवती की लाश मिल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!