मौज-मस्ती पड़ी भारी, वाटरफॉल में डूबने से युवक की मौत, एक महीने में ये दूसरी घटना

हल्द्वानी: पहाड़ों पर इन दोनों लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नदी, नालों व वाटरफॉलो में लगातार डूबने की घटनाओं के बावजूद भी युवक सबक नहीं ले रहे. भीमताल में 3 जुलाई को वाटरफॉल में नहाने से एयरफोर्स के तीन जवानों की मौत हुई थी. वहीं एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है, यहां रामगढ़ ब्लॉक के ढोकाने स्थित वाटरफॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला है. पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि रविवार शाम ढोकाने वाटर फॉल में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और एसडीआरएफ घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया. बारिश के कारण पानी में युवक को ढूंढने में बचाव दल को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने देर शाम युवक का शव बरामद कर लिया.मृतक की पहचान अजय आर्य, निवासी भड़गांव चौखुटिया अल्मोड़ा के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में भी वाटरफॉल में नहाने आने के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. लोगों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन किसी तरह का ठोस उपाय नहीं कर रही है, जिसके चलते लोगों की जान जा रही है. लोगों ने ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात किए जाने की मांग की है. गौर हो कि लोगों के नदी-नालों में डूबने की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!