प्रधानमंत्री पोषण योजना में बड़ा आर्थिक घपला सामने आया है। इस परियोजना के देहरादून कार्यालय में एक कर्मचारी ने योजना के तहत आवंटित होने वाले धन को विभाग के बजाए अपने निजी खाते में जमा करवा लिया। वर्ष 2022 से जारी इस खेल के तहत एक बड़ी रकम कर्मचारी ने अपने खाते में जमा करा ली।
शुरुआती जानकारी के अनुसार यह राशि दो करोड़ रुपये अधिक बताई जा रही है। दून के डीईओ-बेसिक पीएल भारती ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि परियोजना के पूरे रिकार्ड और अब तक के सभी ट्रांजेक्शन की बारीकी से जांच की जा रही है। यहरकम काफी ज्यादा बैठ रही है। घपले से जुड़ी काफी चीजें सामने आ चुकी हैं।
आरोपी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर की तैयारी भी की जा रही है। इस मामले के प्रकाश में आने से
असली गुनहगार कौन, कर्मचारी या बड़े अफसर
पीएम पोषण योजना में करोड़ों के घपले का ठीकरा फिलहाल उपनल के जरिए आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारी पर फोड़ने की तैयारी चल रही है। लेकिन एक आउटसोर्स कर्मचारी अकेले ही इतना बडा खेल कर जाएगा, यह किसी के गले नहीं उतर रहा है। इस मामले में विभाग के और भी लोग शामिल होने की पूरी पूरी संभावना जताई जा रही है। दरअसल, यह पूरा खेल वर्ष 2022 से शुरू हुआ बताया जा रहा है। यह कैसे मुमकिन है कि कोई कर्मचारी ब्लॉक और स्कूलों के बजट में सेंध लगाता रहा और अफसरों
शिक्षा विभाग में खलबली का माहौल है। इस घपले में विभाग के कुछ अफसर और कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। सुबह से ही ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय और मयूर विहार स्थित शिक्षा विभाग के दफ्तरों में यह मामला चर्चा में था।
सूत्रों के अनुसार यह मामला दो दिन पहले सामने आ गया था, लेकिन
को भनक तक नहीं लगी? विभाग के कुछ कर्मचारियों ने इस ओर इशारा भी किया है। उनका कहना है कि अधिकारियों ने नियमित कर्मचारियों के बजाए आउटसोर्स, संविदा वाले कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी हुई हैं। कई बार इसका विरोध भी किया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। नियमित कर्मचारी की विभाग के प्रति जवाबदेही भी होती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घपले में दून कार्यालय के अन्य कर्मचारियों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है।
अधिकारी इसे दबाए हुए थे। शनिवार अपराहन एपीडी-समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला ने कहा कि फिलहाल उन्हें इस विषय की फिलहाल जानकारी नहीं है। इसका पता लगाया जा रहा है। मामला उजागर होने के बाद कर्मचारियों और अफसरों में हड़कंप मच गया है। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी खूब गर्म है।
Leave a Reply