यहां बार में देवी देवताओं के भजन पर पिलाई जा रही शराब

देहरादून: सर्कल बार में भजन के साथ शराब परोसे जाने का मामला, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी, आबकारी विभाग मौन

देहरादून, उत्तराखंड।
देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का एक अनोखा और विवादित मामला सामने आया है। शहर के प्रमुख क्षेत्र राजपुर रोड स्थित सर्कल बार में कथित तौर पर हिंदू धर्म के भजनों की धुन पर शराब परोसे जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है।

इस पूरे प्रकरण को लेकर स्थानीय नागरिकों और संगठनों की ओर से गहरी आपत्ति जताई गई है। आरोप है कि बार में जानबूझकर धार्मिक माहौल को ठेस पहुंचाने की नीयत से ऐसा किया गया। लोगों का कहना है कि शराब जैसे मादक पदार्थ परोसते वक्त हिंदू भजन चलाना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह आस्था और विश्वास के खिलाफ खुली अवमानना है।

इस मामले में लिखित शिकायत के आधार पर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक आबकारी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे आमजन में नाराजगी देखी जा रही है।

 

 

सूत्रों के अनुसार, बार संचालकों को एक “माननीय” का विशेष संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते विभागीय कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और किस दिशा में कार्रवाई होती है।

 

सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों को ऐसे ही छोड़ा जाएगा? और क्या सरकारी विभागों पर राजनीतिक संरक्षण का दबाव हावी है?

फिलहाल, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है, और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!