भारी बारिश का अलर्ट, डीएम ने अधिकारियों को जारी किया यह निर्देश, अवकाश पर रोक

उत्तराखंड में मौसम बेलगाम है लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है ऐसे में जिला अधिकारी न जनपद में सभी अधिकारी और कर्मचारी के अवकाश पर रोक लगा दी हैं।

 

 

चमोली में आपदा और बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर लगाई रोक

 

बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने और लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

अधिकारियों को आपदा प्रबंधन संसाधनों की उपलब्धता के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

 

 

चमोली जनपद में आपदा और बारिश की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने सोमवार को अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा भी कर प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पैदल मार्ग, विद्युत और पेयजल की आपूर्ति शीघ्र बहाल करने के आदेश अधिकारियों को दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से जनपद में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही जनपद में भूस्खलन और अन्य प्रकार की समस्याओं का खतरा बना हुआ है। ऐसे में जनपद में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर 15 सितम्बर 2025 तक अपरिहार्य कारणों को छोड़कर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि बिना किसी आवश्यक कारण और बिना अनुमति के किसी भी अधिकारी मुख्यालय न छोडें। साथ ही उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को आपदा के दृष्टिगत दी गई तैनाती स्थल पर उपस्थित रहने के भी कड़े निर्देश दिए हैं। कहा कि अधिकारी अथवा कर्मचारी तैनाती स्थल पर मौजूद न पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पोकलैंड, जेसीबी और वुड कटिंग मशीन सहित सभी आपादा राहत व बचाव कार्यों के से संबंधित आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता बनाए रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को खाना बनाने और वाहन चलाने में दक्ष पीआरडी जवानों को चिंहित करने के निर्देश दिए। ताकि आपदा की स्थित में राहत कार्यों में जवानों का उपयोग किया जा सके।

जिलाधिकारी ने तहसील एवं विकास खंड स्तर पर राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से निर्वहन करने के निर्देश दिए। कहा कि जिम्मेदारी के निवर्हन में कोताही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को राहत केंद्र कुलसारी व चेपड़ों में भोजन की व्यवस्था को चाक-चौबंध रखने और रसोई गैस के घर-घर वितरण की व्यवस्था को सुचारु रखने भी निर्देश दिए। बैठक में सभी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!