रुद्रप्रयाग के रुमसी गांव में अतिवृष्टि से तबाही, मकान और वाहन मलबे में दबे –

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है. केदारघाटी के रुमसी गांव में शुक्रवार देर रात अतिवृष्टि हुई है. गांव के लोगों का कहना है कि देर रात बादल फटा है. इलाके में भारी तबाही मची है. कई घर और वाहन मलबे में दब गए हैं. रेस्क्यू टीमें मौके ले लिए रवाना हो गई हैं.

रुद्रप्रयाग के रुमसी गांव में अतिवृष्टि: शुक्रवार की रात रुद्रप्रयाग जिले के रुमसी गांव वालों के लिए दर्द लेकर आई. लोग गहरी नींद में सोए थे कि रात में भयानक आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई. घर से बाहर निकले तो तब तक अतिवृष्टि तबाही लेकर आ चुकी थी.

रात में किसी तरह जान बची. सुबह के उजाले में अतिवृष्टि द्वारा मचाई गई तबाही का मंजर आंखों के सामने था. किसी का घर मलबे में दब गया था तो अनेक वाहन भी मलबे के नीचे दबे पड़े थे. कई वाहनों का तो पता ही नहीं चल पा रहा है.

शनिवार सुबह इलाके से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो काफी डराने वाली हैं. हर जगह मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है. कहीं मलबे से दोपहिया वाहनों के हैंडल झांकते दिख रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रात में कितना भयानक जल और मलबे का सैलाब आया होगा. जहां पर रुमसी गांव का इंटर कॉलेज है, वहां पर जो दृश्य दिख रहा है वो रात में आई तबाही की कहानी कह रहा है.

गांव और उसके आसपास जो मलबा फैला हुआ है, उसे साफ करने में ही लंबा समय लगेगा. फिलहाल नुकसान का आकलन कर पाना भी मुश्किल है. राहत की बात ये है कि अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है

रुद्रप्रयाग जिले में शुक्रवार रात बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड में पहाड़ी ढह गई है. इससे यात्रा पर फिलहाल ब्रेक लगा है. पहाड़ी दरकने से मलबा-पत्थर आने पर पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित है. यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग के खुलने तक यात्रियों की आवाजाही पूर्ण रूप से रोकी गई है.

कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के स्तर से मार्ग को खोले जाने की कार्रवाई की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल पैदल आवाजाही पूर्णतया बन्द की गई है. पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील की कि मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप ही यात्रा करें. बताते चलें कि उत्तराखंड में इन दिनों मानसून की बारिश जमकर हो रही है. कई दिन से बारिश का सिलसिला चल रहा है. समय-समय पर मौसम विभाग अलर्ट भी जारी कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!