यहाँ होटल व्यवसायी के बेटे का अपहरण, 25 लाख की फिरौती मांगी,फिर मार डाला,Crime Petrol देखकर रची साजिश

रुड़की। कलियर के बेडपुर गांव में भरोसे के कत्ल की घटना सामने आई है। होटल कारोबारी के बेटे का अपहरण कर पहले 25 लाख की फिरौती मांगी फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ई रिक्शा से हरिद्वार के सुमननगर ले जाकर नहर में फेंक दिया।

अपहरण और हत्या का मास्टरमांइड होटल कारोबारी की दुकान का किरायेदार दिव्यांग टेलर मास्टर निकला। उसने यू-ट्यूब में क्राइम पेट्रोल सीरियल की कहानी को देखकर वारदात की साजिश रची। पुलिस ने हत्याकांड में टेलर मास्टर सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि होटल संचालक नसीर ने अपने 20 वर्षीय बेटे अनवर के लापता होने और 25 लाख की फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नसीर के अनुसार बेटा छह सितंबर की रात से लापता हैं।

 

उसके दामाद के फोन पर बेटे के मोबाइल से अपहरणकर्ताओं की काल आई है। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नसीर अहमद की दुकान में किरायेदार दिव्यांग टेलर अमजद निवासी मुकर्रबपुर, कलियर और फरमान निवासी मुस्तफाबाद, बहादराबाद को हिरासत में लिया।

एसएसपी ने बताया कि अमजद दिन भर यू-ट्यूब पर सीरियल देखता था। इसी के आधार पर उसने अनवर के अपहरण और हत्या की साजिश रची। इसके लिए उसने अपने दोस्त फरमान को राजी किया। दोनों ने छह सितंबर की शाम को अनवर को दुकान पर बुलाया।

 

इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शाम को ही अनवर की लाश को प्लास्टिक बोरे में बंद कर फरमान मोटरसाइकिल की टंकी पर रखकर उसे ठिकाने लगाने के लिए निकला, लेकिन रास्ते में बाइक का टायर पंचर हो गया।

इसके बाद अमजद तीन सौ रुपये किराये पर ई रिक्शा चलाकर खुद मौके पर पहुंचा। शव को सुमननगर में नहर में फेंकने के बाद दोनों मेला घूमने गए और अनवर के जीजा से 25 लाख की फिरौती मांगी।

 

जीजा के फिरौती की रकम लेकर पहले पंतजलि के पास फ्लाईओवर और बाद में भगवानपुर फ्लाईओवर के पास न पहुंचने पर दोनों ने अनवर का मोबाइल स्वीच आफ कर दिया। एसएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक, ई रिक्शा, अनवर का फोन और बोरा बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!