त्यौहार बदला मातम में बच्चे समेत 25 लोगों की मौत

झारखंड में छठ पूजा के दौरान हर्षोल्लास का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब राज्य के विभिन्न हिस्सों में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में बच्चों समेत 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

 

जानकारी के मुताबिक, हादसे रांची, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर और हजारीबाग जिलों से सामने आए हैं। श्रद्धालु छठी मइया को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंचे थे, तभी कई स्थानों पर अनियंत्रित भीड़ और फिसलन भरे घाटों की वजह से लोग गहरे पानी में समा गए।

 

स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत दल की टीमों ने कई जगहों पर रेस्क्यू अभियान चलाया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा। अब तक 25 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कुछ लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही, सभी जिलाधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा इंतजामों की तत्काल समीक्षा के निर्देश दिए हैं।

 

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई घाटों पर रोशनी और बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था नहीं थी, जिससे हादसे बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!