चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. यह चेतावनी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने जारी की है. जिसके तहत भूस्खलन की घटनाएं हो सकती है. इसके साथ ही भारी बारिश की आशंका है. जिसे लेकर चमोली पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.
दरअसल, चमोली पुलिस की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, भारत सरकार के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जीएसआई) ने 7 जुलाई के लिए चमोली जिले में भूस्खलन की उच्च संभावना की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासकर उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
चमोली पुलिस ने भूस्खलन और भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी को सतर्कता बरतने की अपील की गई. खासकर बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलने की अपील की जा रही है.
इसके साथ ही अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की गई है. साथ ही भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने और विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है. किसी भी आपात स्थिति की डायल 112 पर कॉल कर सूचना देने की अपील की है.
Leave a Reply