कांवड़ यात्रा के चलते देहरादून के कई स्कूल-कॉलेज 21 22 और 23 जुलाई को रहेंगे बंद
देहरादून, 19 जुलाई 2025
कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के कार्यालय से जारी आदेश के तहत देहरादून जनपद के कुछ क्षेत्रों में 22 और 23 जुलाई 2025 को शैक्षिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश 18 जुलाई को उप जिलाधिकारी ऋषिकेश की ओर से जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ऋषिकेश क्षेत्र में शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 18 से 23 जुलाई तक छुट्टी की संस्तुति की गई है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कृष्ण कुमार मिश्र ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30, 33, 34 एवं 72 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए हरिपुरकलां, रायवाला, प्रतीतनगर, भोपतवाला, श्यामपुर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित समस्त शिक्षण संस्थानों (सरकारी/गैर सरकारी) में दिनांक 22 व 23 जुलाई को अवकाश घोषित किया है
यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित आपात परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि किसी संस्था में पूर्व से निर्धारित कोई परीक्षा हो, तो वह स्थगित कर दी जाए।
जिला प्रशासन ने इस आदेश की प्रति जिलाधिकारी कार्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों को भेज दी है ताकि आदेश का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
Leave a Reply