लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र में तीन युवकों पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप लगा है. घायल हालत में नाबालिग के मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चौकी पर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसको देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
गौर हो कि शनिवार को नाबालिग लड़की अपने गांव के पास स्थित घर के पीछे गंभीर रूप से घायल मिली. पीड़ित ने गांव के ही तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. आरोप है कि वारदात के बाद युवकों ने कुछ लोगों को आता देख डर के मारे उसे छत से नीचे फेंक दिया. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नाबालिग मकान के पीछे झाड़ियों में पड़ी हुई और दर्द से कराहती हुई दिखाई दे रही है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है. वहीं घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिससे किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.
Leave a Reply