आईजी रिद्धिमा अग्रवाल ने ली बैठक, अधिकारियों और टैक्सी यूनियनों से ली फीडबैक
आईजी रिद्धिमा अग्रवाल की अध्यक्षता में मल्लीताल स्थित आईजी कार्यालय में यह बैठक आयोजित हुई। इसमें एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. समेत जिले के प्रमुख पुलिस अधिकारी, टैक्सी व्यवसाय से जुड़े स्टेकहोल्डर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य नैनीताल के साथ ही कैंची धाम, कॉर्बेट नेशनल पार्क, हल्द्वानी और लालकुआं जैसे पर्यटन स्थलों पर यातायात नियंत्रण की ठोस रणनीति बनाना था।
आईजी ने सभी स्टेकहोल्डरों से सुझाव मांगे और कहा कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन और टैक्सी यूनियनों के बीच समन्वय जरूरी है।
पर्यटकों के लिए बनेगा रूट मैप और कलर स्टिकर सिस्टम
बैठक में यह तय किया गया कि पर्यटकों का रूट मैप उनके घूमने के स्थलों के अनुसार तय किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक वाहन को कलर स्टिकर दिया जाएगा, ताकि ट्रैफिक नियंत्रित रहे और भीड़भाड़ से बचा जा सके।
इसके अलावा, क्यूआर कोड सिस्टम शुरू करने की भी योजना बनाई गई है, जिससे पर्यटक मोबाइल स्कैन के जरिए पार्किंग लोकेशन, होटल और मार्केट की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
मॉल रोड और कैंची धाम पर विशेष फोकस
आईजी ने निर्देश दिए कि मॉल रोड, प्रमुख क्रॉसिंग्स, बॉटल नैक पॉइंट्स और कैंची धाम को विशेष रूप से ट्रैफिक प्लान का हिस्सा बनाया जाए।
साथ ही, स्थानीय निवासियों को कैंची धाम क्षेत्र में जाम से बचाने के लिए अलग रूट और गाइडेड एंट्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
टैक्सी यूनियन और आरटीओ की संयुक्त बैठक का सुझाव
सूखाताल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दीपक मटियाली ने कहा कि ट्रैफिक संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आरटीओ विभाग के साथ भी बैठक आवश्यक है।
मीडिया प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव साझा करते हुए कहा कि डिजिटल रूट गाइडेंस और लोकल ट्रैफिक अपडेट्स को सार्वजनिक करने की दिशा में काम किया जाए।
बैठक में शामिल अधिकारी और यूनियन सदस्य
बैठक में निम्न अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे:
-
एसएसपी मंजूनाथ टी.सी.
-
एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल
-
सीओ नितिन लोहानी, सीओ सुमित पांडे (रामनगर), सीओ अरुण कुमार (नैनीताल), सीओ दीपशिखा अग्रवाल (लालकुआं)
-
टीआई भावली शिवराज सिंह बिष्ट, टीआई हल्द्वानी महेश चंद्रा, टीआई नैनीताल वेदप्रकाश भट्ट
-
कोतवाल हेमचंद पंत, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नायल
-
तल्लीताल और भवाली टैक्सी यूनियन के सदस्य














Leave a Reply