देहरादून : एक महिला सीओ ने दर्जा चार की महिला कर्मचारी जो कि श्वान परिचालक के रूप में कार्य करती है के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला सीओ के अनुसार श्वान परिचालक महिला कर्मी ने उसके पति जो कि सीओ के पद पर तैनात है को ब्लैकमेल कर उनसे छह लाख रुपए वसूले है। महिला की तहरीर के आधार पर कैंट कोतवाली ने आरोपित महिला कर्मचारी पर एससीएसटी की धाराओं पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में महिला सीओ ने बताया कि 16 नवंबर 2024 को उनके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात नंबर से वाट्सअप के जरिए दो वॉयस मैसेज भेजे गए थे जो उन्होंने अभी तक नहीं खोले, उसके बाद 17 नवंबर को उसी नंबर से उनके मोबाइल पर गंदी गंदी गलियों वाले मैसेज भेजे गए। लेकिन उस समय उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और उस मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया क्योंकि उस समय वह पंडित वाड़ी अपने निवास स्थान पर शादी में व्यस्त थी लेकिन रात को जब वह अपने निवास स्थान पंडितवाड़ी में थी तो उनके मोबाइल नंबर पर एक महिला का कॉल आया उसने अपना नाम सरोज बाला बताया और गलियां देनी शुरू कर दी ओर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
फिर शिकायकर्ता ने बताया कि 5 जनवरी 2025 को उनके किसी परिचित ने उन्हें एक फेसबुक अकाउंट का स्क्रीन शॉर्ट भेजा जो सरोज बाला नाम की महिला का था जिसमें उसने खुद खुशी करने की बात कही थी और इसका जिम्मेदार महिला सीओ को बताया था । इसके बाद महिला जब इसके बारे में अपने पति (सीओ) को बताया तो उन्होंने ने कहा कि जून 2024 से जुलाई 2024 तक उन्होंने इस महिला से वाट्सअप पर बात की थी महिला का व्यवहार ठीक नहीं लगा तो उन्होंने उससे बात करना बंद कर दिया। शिकायत करता ने बताया कि आरोपी महिला ने 2 साल तक उनके पति को एकतरफा मैसेज किए जो कि बेहद ही अश्लील और अभद्र थे। फिर उस महिला ने उनके पति को कई पोस्ट लिखी एवं व पति को इसी तरह के पोस्ट भेज कर ब्लैकमेल करने लगी। आरोपी महिला ने कई पर उनके पति के व्हाट्सएप नंबर पर अपना बैंक अकाउंट नंबर भेजा और पैसों की मांग की जिसको उनके पति ने अनदेखा किया लेकिन वह महिला निरंतर उन्हें परेशान किया। यही नहीं आरोपी महिला ने लगातार उनका नाम लेकर फेसबुक पर अभद्र तथा धमकी भरी कई पोस्ट लिखी उनके पति के नंबर पर कई बार जाती सूचक गलियां दी गई। आरोपी महिला के द्वारा लगातार अभी भी उनके जाती को ब्लैकमेल किया जा रहा है। पहले भी उनके पति से आरोपी महिला ने छह लाख रुपए लिए थे। जिसके साक्ष्य अभी भी उनके पास है।
कप्तान अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में दर्जा चार कर्मचारी महिला (श्वान परिचालक) सरोज बाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अभी उसके निलंबन की लड़कियां चालू है।
Leave a Reply