हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में बैट से पीटकर पिता की हत्या कर देने वाले आरोपी बेटों की तलाश में पुलिस की एक टीम ने बिजनौर में डेरा डाल लिया है। घटना के बाद आरोपी घर से भी फरार हैं। पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है।
पुलिस के अनुसार, रविवार की देर राजा बिस्कुट चौक के पास ढाबा चलाने वाले अशोक कुमार (45) पुत्र रामोतार निवासी बिजनौर हाल पता रावली महदूद की बेटों ने झगड़े के दौरान क्रिकेट खेलने वाले बैट से पीटकर हत्या कर दी थी। अशोक और उनके पुत्र सचिन और शिवम के बीच झगड़ा हुआ था।
आरोप था कि दोनों बैट से सिर पर कई वार किए, जिससे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में मौत हो गई थी। तब मकान मालिक सुनील धनगर को देखकर दोनों पिता के घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाने की बात कहकर ले गए।
सोमवार की सुबह पता चला कि मौत होने के बाद शव को चुपचाप गांव कोतवाली देहात बिजनौर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर बेटों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। एक टीम आरोपियों की तलाश में बिजनौर भेजी गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply