रामनगर: एक ही रात में 3 घरों में चोरी, लाखों के गहनों और नकदी पर किया हाथ साफ

रामनगर: शहर के पीरूमदारा क्षेत्र में बीती रात चोरी की तीन वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी. एक ही रात में तीन अलग-अलग घरों में हुई चोरियों ने ना केवल पुलिस की चौकसी और गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

 

चोरी की पहली घटना: पहली घटना रामनगर के पिरूमदारा बद्री विहार तृतीय निवासी गौरव नैनवाल के घर में हुई. गौरव ने बताया कि वो बीते दिनों अपने परिवार के साथ अपनी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाहर गए थे. घर बंद था और सभी दरवाजों को ताले लगाए गए थे. सुबह जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने गौरव को फोन कर जानकारी दी. गौरव जब अपने घर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारियों को तोड़ा गया था और चोरों ने घर में रखी नकदी, जेवर, बर्तन व कपड़े समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था.

इसी रात दूसरी वारदात पास की पिरूमदारा मधुबन कॉलोनी में हुई. यहां बंद पड़े एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. मकान स्वामिनी धर्मा देवी जो पिछले एक महीने से अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रही थी. धर्मा देवी ने बताया कि उनके घर और किरायेदार मुन्नी देवी के कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नकदी और जेवर चोरी कर लिए. धर्मा देवी ने बताया कि उनके घर से करीब ₹10,000 नकद और सोने के आभूषण गायब हैं.

 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाएगा, टीमें सक्रिय हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा.

धर्मा देवी की किरायेदार के कमरे पर भी चोरों ने हाथ साफ किया. किरायेदार मुन्नी देवी के अनुसार ₹12,000 नकद और सोने-चांदी के गहने चोरी हुए हैं. दोनों ही मामलों में चोरों ने पूरे घर का सामान उथल-पुथल कर दिया.

 

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल: इलाके के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन आज तक किसी एक भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है. लोगों ने चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि गश्त और निगरानी के सिर्फ दावे किए जाते हैं.

पीड़ित गौरव नैनवाल ने कहां हम गहरे दुख में थे उसी दौरान चोरों ने हमारे घर में सेंध लगा दी. सारा सामान बिखरा पड़ा था, लगता है चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे. पीड़ित मुन्नी देवी ने कहां घर में ताला था फिर भी चोर अंदर घुसकर सब ले गए, अब तो दिन में भी डर लगने लगा है, पुलिस की मौजूदगी का कोई असर नहीं दिख रहा.

 

एक ही रात में तीन घरों में चोरी की यह घटना न केवल पुलिस गश्त और चौकी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि पुराने चोरी के मामलों का भी जल्द खुलासा किया जाए और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!