गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र की होनहार छात्रा रोनिका राणा ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD), दिल्ली में अपनी जगह बनाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है! मूल रूप से रुद्रप्रयाग जनपद के रतूड़ा गाँव की रहने वाली रोनिका की यह उपलब्धि रंगमंच के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।
दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद, रोनिका ने गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला संस्कृति केंद्र में प्रवेश लिया। यहाँ, उन्होंने मात्र दो वर्षों में लगभग 40 नाटकों में सक्रिय रूप से भाग लिया और रंगमंच की बारीकियों को गहराई से समझा। संगीतकार और विभाग के शिक्षक डॉ. संजय पांडे ने बताया कि रोनिका ने प्रत्येक किरदार को बड़ी मेहनत और लगन से निभाया।
लोक कलाओं के प्रति रोनिका का रुझान बचपन से ही था, और उनकी इसी लगन ने उन्हें NSD जैसी प्रतिष्ठित संस्था के लिए तैयारी करने और उसमें सफल होने में मदद की। डॉ. पांडे के अनुसार, पूरे देश से केवल लगभग 30 छात्रों का ही NSD में चयन होता है, जो रोनिका की सफलता को और भी खास बनाता है।
रोनिका की इस अद्भुत उपलब्धि पर रंगकर्मियों, छात्रों और विभाग के शिक्षकों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। यह निश्चित रूप से उत्तराखंड के युवा कलाकारों के लिए एक प्रेरणादायक क्षण है।
Leave a Reply