इस Mega Health Camp में कुल 1205 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें “Healthy Life is the Best Investment” के संदेश के साथ निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयाँ (Free Consultation & Medicines) प्रदान कीं।
विधायक वीरेंद्र जाती ने किया शिविर का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झबरेड़ा विधायक श्री वीरेंद्र जाती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा —
“श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की गई है, वह समाज सेवा का जीवंत उदाहरण है।”
उन्होंने झबरेड़ा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे Free Health Camps को नियमित रूप से आयोजित करने का आग्रह भी किया।
कैंसर जागरूकता पर दी गई विस्तृत जानकारी
रेडियेशन ऑन्कोलॉजी विभाग के कन्सल्टेंट डाॅ. देबांजन सिकदर ने उपस्थित लोगों को कैंसर के प्रारंभिक लक्षण (Early Symptoms of Cancer), रोकथाम (Prevention) और समय पर उपचार (Timely Treatment) के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने कहा —
“कैंसर का समय पर निदान ही जीवन रक्षा की सबसे सशक्त कुंजी है।”
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी निःशुल्क सेवाएं
शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभिन्न विभागों से आए Specialist Doctors ने मरीजों की जांच की —
-
Neurology: डॉ. आरती रावत
-
Cardiology: डॉ. पराग गुप्ता
-
IVF & Gynaecology: डॉ. चेताली
-
Medicine: डॉ. प्रांजल जोशी, डॉ. उत्कर्ष रावत
-
Pediatrics: डॉ. ऋषभ
-
ENT: डॉ. सौरभ
-
Ophthalmology (Eye): डॉ. मोनिका जैन
-
Psychiatry: डॉ. संजीवनी पाणिग्रही
-
Orthopedics: डॉ. अर्पित विश्नोई
-
Surgery: डॉ. रूही
-
Dental: डॉ. सरिता अनेजा
-
Physiotherapy: डॉ. सुरभि थपलियाल
-
Dermatology & VD: डॉ. नीति कुमारी
सभी डॉक्टरों ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया और जरूरतमंदों को Free Medicines भी वितरित की गईं।
की गई निःशुल्क जांचें
अस्पताल की ओर से ECG, Blood Sugar, Blood Pressure जैसी जांचें पूरी तरह Free of Cost की गईं।
टीम का विशेष योगदान
शिविर की सफलता में अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी सुहेब खान, सुमित प्रजापति, हरीशंकर गौड़, तथा स्थानीय सहयोगी योगेन्द्र सिंह, अवनीश कुमार, अजय कुमार, बलिन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, अंकित कुमार, निशांत कुमार, रविन्द्र कुमार, और नैनपाल का विशेष योगदान रहा।
“सेहतमंद समाज, समृद्ध राष्ट्र” की दिशा में कदम
स्थानीय लोगों ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा —
“यह स्वास्थ्य सेवा अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में नई ऊर्जा और विश्वास जगा रहा है।”
यह शिविर न केवल Medical Awareness बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि सकारात्मक स्वास्थ्य पहल (Positive Health Initiatives) ही समाज की असली पूंजी हैं।













Leave a Reply