चंपावत: जिले में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व चंपावत पुलिस की जुगलबंदी नशा तस्करों के लिए आफत बनती दिख रही है. चंपावत पुलिस व एसटीएफ ने एक बार फिर एक करोड़ को स्मैक के साथ यूपी निवासी स्मैक तस्कर को चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
एसपी चंपावत अजय गणपति के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोला गया है. एसपी के नेतृत्व में एसटीएफ व चंपावत पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है. एसपी के निर्देश पर शनिवार 2 जुलाई को सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की टीम तथा थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए धनुषपुल पुलिस चौकी बनबसा के पास अभियुक्त शकूर निवासी मौहल्ला अब्बासनगर बहेड़ी उत्तर-प्रदेश, उम्र 55 वर्ष के कब्जे से बड़ी मात्रा में 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन/स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया.
मामले में पुलिस ने थाना बनबसा जनपद चम्पावत में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए के लगभग आंकी गई है. मालूम हो चंपावत पुलिस ने 1 अगस्त को भी 8 लाख रुपए की चरस के साथ दो नशा तस्करों तथा 18 लाख रुपए की एमडीएमए ड्रग्स के साथ एक नेपाली को गिरफ्तार किया था. चंपावत पुलिस इस वर्ष 16 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग्स बरामद कर चुकी है.
आंकड़ों की बात करें तो एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 2025 जनवरी माह में एक किलो 266 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक व्यक्ति को बाजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जनवरी माह में 5 किलो 457 ग्राम चरस के साथ दो चरस तस्करों को नैनीताल जनपद से गिरफ्तार किया. फरवरी माह में पंतनगर थाना क्षेत्र से 62.90 ग्राम अवैध स्मैक बरामदगी कर नशा तस्करों की कमर तोड़ी. उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा थाना क्षेत्र से फरवरी माह में दो किलो 590 ग्राम अवैध अफीम को भी एसटीएफ टीम ने बरामद किया.
एसटीएफ ने मार्च माह किच्छा थाना क्षेत्र से 262 ग्राम अवैध स्मैक, अप्रैल माह में खटीमा थाना क्षेत्र से 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की. एसटीएफ ने खटीमा कोतवाली क्षेत्र से ही मई महीने में 141 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर नशा रोकथाम के अपने अभियान को जारी रखा. जून माह में रुद्रपुर थाना क्षेत्र से एसटीएफ टीम ने 135 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर नशा तस्कर को जेल भेजा. जुलाई माह में किच्छा थाना क्षेत्र से 174.6 ग्राम अवैध स्मैक का सीजर किया.













Leave a Reply