खानपुर के लालचंदवाला गांव में सर्कस को बंद कराने को लेकर हुए विवाद में युवक को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी पहले भी हत्या के एक मामले में जेल की हवा खा चुका है, जो कुछ महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है. उधर, जैनपुर खुर्द में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है.
लालचंदवाला गांव में सर्कस को लेकर हुआ था विवाद: पूरी घटना 3 अगस्त की रात की है. जहां पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि लालचंदवाला गांव में एक युवक को गोली मार दी गई है. सूचना मिलते ही खानपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
वहीं, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव में सर्कस लगा था, जिसे आरोपी सुशील ने जबरन बंद करवा दिया था. इसी बात पर गांव का युवक वंश उससे उलझ पड़ा और बहस करने लगा. गुस्से में आकर आरोपी ने युवक पर तमंचे से फायर कर दिया. गोली युवक के पैर पर लगी, जिससे वो घायल हो गया.
तमंचा और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार: इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को प्रहलादपुर अनाज मंडी के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान सुशील पुत्र महेंद्र (उम्र 53 वर्ष) निवासी लालचंदवाला, खानपुर के रूप में हुई है उसके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका इरादा युवक को जान से मारने का था, लेकिन गोली पैर में लगी और वो बच गया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वो साल 2008 में हत्या के एक मामले में दोषी पाया गया था और 18 सालों तक जेल में सजा काट चुका है.
आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त अभियान जारी रहेगा.”- रवींद्र शाह, खानपुर थाना प्रभारी
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग घरों की छतों पर चढ़ गए और एक-दूसरे पर जमकर पथराव करने लगे. इतना ही नहीं फायरिंग भी हुई. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है.
उधर, घटना की सूचना मिलने पर लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल, किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है. घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस की मौजूदगी से हालात काबू में है.
Leave a Reply