मसूरी: देहरादून से मसूरी के लिए टेंपो ट्रैवलर सेवा शुरू हो गई है. यह सेवा उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से शुरू की गई है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. मंगलवार को जब पहली टेंपो ट्रैवलर मसूरी पहुंची तो स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला, लेकिन इसके साथ ही कुछ लोगों ने टेंपो ट्रैवलर पर लगाए गए चारधाम और अन्य धार्मिक स्थलों के पोस्टरों पर नाराजगी भी जताई.
दरअसल, उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे मसूरी-देहरादून, हल्द्वानी-नैनीताल समेत अन्य जगहों के लिए टेंपो ट्रैवलर (यूटीसी मिनी) सेवा की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना का शुभारंभ किया. यह सेवा विशेष रूप से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
मसूरी से देहरादून तक टेंपो ट्रैवलर का किराया ₹126 प्रति सवारी रखा गया है. एक बार में 17 सवारी इसमें यात्रा कर सकती है. यह सेवा शुरू होने से मसूरी और देहरादून आने जाने वाले सवारियों को सहूलियत मिलेगी. साथ ही परिवहन निगम की आय में भी इजाफा होगा.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पहले से ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से छोटी और अहम रूटों पर टेंपो ट्रैवलर और छोटी वैन सेवा चलाई जा रही है. जिसे ‘राइड विद प्राइड’ नाम दिया गया है. जो शिमला में सीटीओ से पुराना बस स्टैंड, समरहिल, चक्कर कोर्ट, विधानसभा, फागली, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार, संजौली तक सेवाएं देती है.
वहीं, मसूरी पहुंची टेंपो ट्रैवलर वाहन पर पोस्टर देख लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ ने इसे सही बताया तो कई लोगों ने धार्मिक स्थलों के पोस्टर लगाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने सीएम धामी से धार्मिक स्थलों के पोस्टरों हटाने की मांग भी की. आखिर क्यों हटाने की हो रही मांग? इस स्थानीय लोगों ने ये बात कही.
सरकार की यह योजना काफी सराहनीय है, लेकिन धार्मिक स्थलों की तस्वीरों को टेंपो ट्रैवलर के बाहरी हिस्सों पर लगाना अनुचित है. इन गाड़ियों में सफर करने वाले यात्री अक्सर इन्हीं जगहों पर उल्टी करते हैं या पान-गुटखा थूकते हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं.”-
Leave a Reply