शिक्षकों की नई भर्ती का खुलने जा रहा पिटारा, भरे जायेंगे 2 हज़ार से अधिक पद

राज्य के सरकारी बेसिक स्कूलों में रिक्त 2100 पदों को भरने के लिए सरकार जल्द नई भर्ती करने जा रही है। प्राथमिक शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया पूरी होते ही जिलावार भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। साथ ही शिक्षकों के प्रमोशन भी होंगे।

राजभवन में शुक्रवार को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार समारोह के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नई भर्ती से प्रत्येक बेसिक स्कूल में न्यूनतम दो-दो शिक्षक नियुक्त हो जाएंगे। साथ ही 2815 प्रवक्ता पदों पर एलटी शिक्षकों को अंतरिम प्रमोशन

तीन दिन कमिश्नर, आईजी पौड़ी में बैठेंगे

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में अब कमिश्नर और आईजी महीने में तीन दिन बैठेंगे। मुख्यमंत्री ने यह आदेश जारी कर दिया है।

मिलने जा रहा है। वहीं, हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त 830 पदों को भी वरिष्ठ एलटी और प्रवक्ता कैडर के शिक्षकों को अंतरिम प्रमोशन देकर भरा जाएगा। प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए सरकार हाईकोर्ट में अपील करने जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि लंबे समय से गैरहाजिर रहे चले 234 डॉक्टरों की सेवा खत्म कर दी गई है। ऐसे 55 और डॉक्टरों की सेवाएं भी समाप्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!