उत्तराखंड पंचायत चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं. ऐसे में कोई प्रत्याशी जीत की हैट्रिक लगा रहा है तो कोई एक वोट से जीत हासिल कर रहा है. लेकिन इन सबके बीच जिन दो उम्मीदवारों ने अपना ध्यान खींचा है, वो आपस के रिश्ते में देवरानी-जेठानी लगती हैं. एक तरफ जहां जेठानी सोनिया थापा ने धनौला सहस्त्रधारा ग्राम पंचायत के चुनाव में प्रधान पद का चुनाव जीता है तो वहीं दूसरी तरफ देवरानी साक्षी ने क्षेत्र पंचायत का चुनाव जीता है. पीले सूट में सोनिया थापा हैं. जबकि साड़ी पहनी हुईं देवरानी साक्षी हैं.
बता दें कि इससे पहले पिथौरागढ़ जिले के ग्राम पंचायत रीठा रैतोली के ग्रामीणों ने एक ही घर से देवरानी-जेठानी को अपना मुखिया चुना था. एक तरफ जहां देवरानी ग्राम प्रधान तो दूसरी तरफ जेठानी को क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुना गया. इस परिवार का पिछले 40 वर्षों से पंचायत चुनाव में राज कायम है.
रीठा रैतोली ग्राम पंचायत में देवरानी निशा धारियाल ग्राम प्रधान तो दूसरी ओर उनकी जेठानी जानकी धारियाल निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं. इससे पहले निशा और जानकी के ससुर बालादत्त धारियाल लगातार 1980 से 2009 तक ग्राम प्रधान चुने गए थे. फिर 2009 में बालादत्त धारियाल की पत्नी अंबिका धारियाल ग्राम प्रधान चुनीं गईं. उन्हीं के कार्यकाल में बहू जानकी धारियाल क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर रह चुकी हैं.
Leave a Reply