उत्तरकाशी के गंगनानी में 8 मई 2025 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे के अनुसार, इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हुई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। हेलीकॉप्टर ने देहरादून के सहस्रधारा से हर्षिल हेलीपैड के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 5 से 7 यात्री सवार थे।
हादसा गंगनानी से आगे हुआ, और भटवाड़ी से रेस्क्यू टीमें तुरंत रवाना हुईं। जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी मौके पर पहुंच चुके हैं, और प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन खराब मौसम या तकनीकी खराबी संभावित कारण हो सकते हैं, जैसा कि अन्य हालिया हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में देखा गया है। जांच जारी है।
8 मई 2025 को AEROTRANS SERVICES PRIVATE LIMITED के हेलीकॉप्टर VT-OXF ने सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से उड़ान भरी थी और इसका गंतव्य खरसाली (यमुनोत्री) था।
इस हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे — 1 पायलट और 6 यात्री, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
1. विनीत गुप्ता
2. अरविंद अग्रवाल
3. विपिन अग्रवाल
4. पिंकी अग्रवाल
5. रश्मि
6. किशोर जाधव
7. CAPT. ROBIN SINGH (पायलट)
प्राप्त सूचना के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र में क्रैश हो गया है। प्रारंभिक जानकारी में 5 लोगों की मौत और 2 के घायल होने की खबर है।
उत्तरकाशी पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
Leave a Reply