रिश्वत लेते रंगे हाथ दो फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार

चंपावत: विजिलेंस हल्द्वानी की टीम ने वन विभाग में कार्यरत दो फॉरेस्ट गार्ड को ₹20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.. मामला चंपावत जनपद के अंतर्गत आने वाले मस्टा वन बैरियर ग्राम चौकी का हैं. जहाँ ट्रैपिंग का जाल बिछा विजिलेंस टीम ने घूसखोरी में लिप्त फॉरेस्ट गार्ड भुवन चन्द्र भट्ट पुत्र राम दत्त भट्ट और फॉरेस्ट गार्ड दीपक जोशी पुत्र बसन्त बल्लभ जोशी को गिरफ्तार. विजिलेंस की टीम अब रिश्वतखोर दोनों फॉरेस्ट गार्ड से पूछताछ कर आगे की आवश्यक कार्यवाही में जुटी है..

विजिलेंस के अनुसार शिकायतकर्ता को अपनी गौशाला के लिए लकड़ी चाहिए थी,जंगल में चीड़ का पेड़ टूटा पड़ा था, उसको ले जाने की बात दोनों फॉरेस्ट गार्ड से हुई थी, उस कटे पेड़ को ले जाने पर आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता की गाड़ी पकड़ ली गई, और डराकर 40 हजार की मांग की गई, जिसमें 20 हजार रुपए लेते दोनों फॉरेस्ट गार्ड को पकड़ा गया..

विजिलेंस (सतर्कता अधिष्ठान,) सेक्टर हल्द्वानी की टीम के अनुसार दिनांक 25.10.2025 को फॉरेस्ट गार्ड दीपक जोशी पुत्र बसन्त बल्लभ जोशी, निवासी ग्राम लटोली जनपद चम्पावत एवं फॉरेस्ट गार्ड भुवन चन्द्र भट्ट पुत्र राम दत्त भट्ट वर्तमान निवासी जूप वार्ड नियर एम०ई०एस० कैम्प चम्पावत को 20,000 /- रूपये रिश्वत लेते हुये मस्टा वन बैरियर ग्राम चौकी जनपद चम्पावत से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.इस कार्यवाही के उपरांत दोनों घूसखोर फॉरेस्ट गार्ड से विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही जारी हैं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!