देहरादून: केंद्रीय एजेंसी सीबीएसई की ओर से आयोजित नवोदय विद्यालय समिति और लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार हुई है. आरोपियों के पास से जूते और अन्य जगहों पर छुपाई गई 17 इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई है. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर और डालनवाला में 3 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए है. साथ ही परीक्षा के लिए आरोपियों को ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराने वाले अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।
दरअसल, केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) ने आयोजित नवोदय विद्यालय समिति ओर से लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने अनुचित साधनों का प्रयोग करने की एसएसपी को सूचना मिली थी. जिसके बाद कोतवाली पटेल नगर में एक नामी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि स्कूल में सीबीएसई बोर्ड ने दो पालियों में अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी।
जिसमें उन्होंने बताया कि पहली पाली में आयोजित NVS/JSA की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई, जो उसने अपने जूते में छुपाई थी. जबकि, दूसरी पाली में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान 7 अभ्यर्थियों को संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया. उन्होंने परीक्षा के दौरान नकल के प्रयोजन से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में लाया था।
वहीं, केंद्र अधीक्षक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर में संबंधित धाराओं में 2 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए. मुकदमे में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए सभी 8 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
पहले मुकदमे में 8 अभ्यर्थियों को किया गया गिरफ्तार
सौरभ यादव, निवासी- आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
अमन, निवासी- हिसार, हरियाणा
रोबिन, निवासी- बागपत, उत्तर प्रदेश
अक्षय, निवासी- बागपत, उत्तर प्रदेश
नीरज मान, निवासी- जींद, हरियाणा
मोहित कुमार, निवासी- जींद, हरियाणा
अंकुश, निवासी- हिसार, हरियाणा
मनीष मलिक, निवासी- मेरठ, उत्तर प्रदेश
वहीं, 18 मई को दून इंटरनेशनल स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक आरएस बिष्ट ने डालनवाला कोतवाली पर शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने कहा कि दून इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की ओर से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई गई थी. जिसमें द्वितीय पाली में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान 9 अभ्यर्थियों को संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया.
जो परीक्षा के दौरान नकल के प्रयोजन से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में लाया था. तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए सभी 9 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 7 हरियाणा और 2 आंध्र प्रदेश के शामिल हैं।
अब 9 अभ्यर्थी हुए गिरफ्तार
मदनाला पवन, निवासी- आंध्र प्रदेश
राकेश, निवासी- जींद, हरियाणा
अंकुर ग्रेवाल, निवासी- झज्जर, हरियाणा
इल्लू मला वेंकटेश, निवासी- श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश
साहिल, निवासी- सोनीपत, हरियाणा
कपिल निवासी जिला रोहतक, हरियाणा
अखिल, निवासी- जींद, हरियाणा
विशाल, निवासी- हिसार, हरियाणा
ज्योति, निवासी- भिवानी, हरियाणा
Leave a Reply