उधम सिंह नगर : पंतनगर शांतिपुरी के बंद क्रासिंग पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्धा की मौत हो गई। वृद्धा अपने बहन के घर से अपने कोटद्वार स्थित घर जाने के लिए निकली थी। घटना की सूचना पर जीआरपी और पंतनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोटद्वार निवासी वृद्धा राधा अधिकारी (85) पत्नी कमल अधिकारी ग्राम जवाहर नगर में अपनी छोटी बहन के यहां मिलने आई थी। बुधवार की सुबह नौ बजे वह अपने घर कोटद्वार के लिए निकली थी। तभी ट्रेन आने की सूचना पर शांतिपुरी क्रासिंग का फाटक बंद कर दिया गया। इसी दौरान वृद्धा गेट पार करने लगी और किच्छा की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई।ट्रेन के नीचे आने से वृद्धा का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है शांतिपुरी गेट पर फाटक लगा होने से महिला फाटक के नीचे से निकल कर पार कर रही थी, तभी किच्छा की ओर से ट्रेन आई और राहगीरों ने महिला को रोकने की कोशिश की, मगर महिला ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी।
Leave a Reply