काशीपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, स्वजन व ग्रामीणों ने किया हंगामा

ऊधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की मांग की। शाम करीब पांच बजे पुलिस ने शव को पीएम के लिए हल्द्वानी भिजवाया। वहीं राहुल के स्वजन शव का पोस्टमार्टम हल्द्वानी में कराने और उसकी वीडियोग्राफी कराने की मांग करने लगे।

काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में स्थानीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के स्वजन व ग्रामीणों ने इसकी भनक लगने पर जमकर हंगामा किया।

 

स्वजन व ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर वहां भी हंगाम करने लगे। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसी बीच वह काशीपुर के बजाय किसी दूसरी जगह शव का पोस्टमार्टम कराने और उसकी वीडियोग्राफी कराने की जिद पर अड़ गए।

इसे लेकर पोस्टमार्टम हाउस में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजने की बात पर सहमति बनने पर स्वजन व ग्रामीण शांत हुए। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी राहुल कुमार (32) पुत्र स्व. सूरज पाल ड्राइवर था। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब सात बजे पन्नू फार्म से एक व्यक्ति उसे बुलाकर अपने साथ ले गया।

करीब आठ बजे राहुल के बड़े भाई संजय के पास फोन आया कि राहुल की अचानक तबीयत खराब हो गई है। इस पर स्वजन आनन-फानन में फार्म हाउस पहुंचे जहां राहुल फार्म हाउस में एक सोफे पर अचेत पड़ा था। स्जवन उसे तत्काल मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन राहुल का शव लेकर घर आ गए और पन्नू फार्म के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे।

सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेने करनपुर पहुंची, तो विरोध शुरू हो गया। जैसे तैसे वहां से शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। स्वजन व ग्रामीण भी पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए। जिस कारण पुलिस को पीएम हाउस का मेन गेट बंद करना पड़ा।

वहीं आक्रोशित भीड़ चैनल खुलते ही जबरन उस कमरे में घुस गई, जहां शव रखा था। पुलिस ने किसी प्रकार लोगों को समझाकर वहां से बाहर किया। वहीं राहुल के स्वजन शव का पोस्टमार्टम हल्द्वानी में कराने और उसकी वीडियोग्राफी कराने की मांग करने लगे। इस पर सहमति के बाद शाम करीब पांच बजे पुलिस ने शव को पीएम के लिए हल्द्वानी भिजवाया।

बताया जा रहा है कि मृतक राहुल कुमार चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। लंबे समय से वह पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरताज भुल्लर के यहां काम कर रहा था। वह अपने पीछे मां, पत्नी व तीन पुत्रों को रोता-बिलखता छोड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!