जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दिन जिन पांच जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण को लेकर सियासी बवाल मच गया। उन्होंने वीडियो के जरिये सामने आकर मामले में नया मोड़ ला दिया है। शुक्रवार को नैनीताल के तल्लीताल थाने में भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई के खिलाफ केस दर्जहोने के बाद, शाम को पांचों सदस्यों ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर अपने अपहरण की बात को नकारा है।
वीडियो में ककोड़ से जिला पंचायत सदस्य चुने गए डिकर सिंह मेवाड़ी खुद का और गायब बाकी सदस्यों का परिचय करा रहे हैं। मेवाड़ी के साथ प्रमोद सिंह, तरुण कुमार शर्मा, दीप सिंह बिष्ट और विपिन सिंह भी सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में ककोड़ के जिला पंचायत सदस्य डिकर सिंह मेवाड़ी कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘वे सभी अपनी इच्छा से घूमने निकले हैं। सोशल मीडिया आदि में उनके अपहरण की अफवाह उड़ाई जा रही है. जिसकी वे घोर निंदा कर रहे हैं।
पार्टी में मस्त युवक बोले, नैनीताल को हिला डाला
हल्द्वानी। नैनीताल में जिला पंचायत चुनाव को लेकर एक और वायरल वीडियो ने सियासी हलचल तेज कर दी है। वायरल वीडियो में 8 से 10 युवक एक होटल के कमरे में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में एक युवक कह रहा है, नैनीताल को हिला डाला…, आज हमने नैनीताल को हाईजैक किया है…, बिहार बना दिया उत्तराखंड को बिहार…।
सभी अपने परिजनों से निवेदन करते हुए कह रहे हैं कि वे सभी सुरक्षित हैं और सरकार के सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। सवाल यह भी उठा रहा है कि कैसे ये सभी सदस्य अपने परिजनों और समर्थकों को बिना बताए मतदान के दिन घूमने निकल गए। इनमें से अधिकांश के परिजनों ने अपहरण की तहरीर दी थी।
Leave a Reply