विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी पर भड़के लोग, जानिए क्या है वजह
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी को करना पड़ा जानता के गुस्सा का सामना
पौड़ी: आपको बता दें बीती रात जनपद पौड़ी के जयहरीखाल विकासखंड के अंतर्गत नौगांव के समीप बारातियों को वापिस ले जा रही मैक्स दुर्घटना का शिकार हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, वाहन में चालक समेत 15 लोग सवार थे जिसमें 10 लोग घायल हो गए और मौके पर ही 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में मातम पसर गया था ।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया। जब लैंसिडाउन विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी घायलों का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल गए थी अध्यक्ष मेडम को घायलों के परिजनों के गुस्से का सामना करना पड़ा,गुस्साए परिजनों ने अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को खरी–खोटि सुना दिन,दरअसल घायलों के परिजनों में अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर काफी रोष था, उनका कहना था की अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है, ओर ना ही यहां कोई कर्मचारी है। ऐसे पूर्ण इलाज कैसे होगा. घायल के परिजनों ने जमकर ऋतु खंडूरी के समक्ष अंगना काटा आईआईयू