तड़के सुबह यहां हुआ भीषण हादसा, 6 लोग गंभीर रूप से घायल।
मसूरी : मसूरी में गुरुवार की सुबह के समय मसूरी देहरादून रोड भट्टा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन लड़के और तीन लड़कियां थी जो गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और खाई में गिरे छ लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करके खाई से बाहर निकाला गया व 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून दून अस्पताल भेजा गया।
मसूरी पुलिस एसआई राजकुमार बरमोला ने बताया देहरदून से सुबह करीब 5.30 बजे के समय कार से तीन लड़के और तीन लड़कियां मसूरी की ओर आ रहे थे कि भट्टा गांव के पास मोड पर कार अनियंत्रित हो गई और सडक किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार भवानी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नरेंद्र नगर उत्तराख्ंाड , दिलीप सिंह, गिरीश सिंह, मोना पुत्री कविराज, सपना, मीना निवासी नेपाल है जो गंभीर रूप् से घायल हो गए थे । उन्होने कहा कि सभी घायलों को रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस से देहरादून दून अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है वहीं घटना की सूचना घायलों के परिजनों को भी दे दी गई है।
आफत भरा मानसून मचा रहा तबाही…
मसूरी फायर स्टेशन इंचार्ज धीरज तडियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह फायर सर्विस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस व स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की कर्मचारियों की मदद से खाई में गिरे छ घायलों को खाई से निकाला गया। उन्होंने बताया कि सडक काफी चौडी है परन्तु कार तेज गति में रही होगी जिससे कार चालक मोड पर नियंत्रण खो बैठा जिससे कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। उन्होने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।