हरिद्वार ज्वेलर्स शोरूम में चोरी करने वाला बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में हुआ ढेर

हरिद्वार : बीते महीने जब हरिद्वार में उपराष्ट्र पति का दौरा हुआ था उसी दौरान मौके का फायदा उठाकर हरिद्वार में  चोरों ने गहनों की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और पुलिस की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे।

घटना के बाद लगातार पुलिस बदमाशों की तलाश में थी और अलग लग जगह दबिश मार रही थी इसी कड़ी में कल पुलिस  बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली जा लगी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है। दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।

जानकारी अनुसार  रविवार की रात जब  पुलिस टीम बहादराबाद क्षेत्र में भेल तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए, दोनों को रोकने के लिए पुलिस टीम जैसे ही आगे बड़ी वैसे ही बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और धनौरी की तरफ भाग निकले।

सूचना मिलते ही बहादराबाद, रानीपुर, ज्वालापुर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस और सीआईयू की टीम ने बदमाशों का पीछा किया। बहादराबाद से धनौरी जाते हुए फिर से बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के चेस्ट व अन्य जगह गोली जा लगी और वह नीचे गिर गया। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फरार की तलाश में एक टीम ने देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर नताशा सिंह सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ। अस्पताल ले जाने पर उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर बदमाश का जो सामान मिला है उसकी जांच चल रही है। मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश का चेहरा डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश से मिलता जुलता है। अभी ये कहना जल्दबाजी होगा कि ये वही बदमाश हैं ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!