सावधान : पहाड़ों में घूम रहे पहाड़ी ठग, गढ़वाली भाषा बोलकर ले लेते हैं झांसे में
कोटद्वार: उत्तराखंड पहाड़ी इलाकों में रहने वाले रेबासियों को उनके सरल स्वभाव और भोलेपन के लिए जाना जाता है। लेकिन पहाड़ की यह छवि दूषित होते जा रही है। पहाड़ों में अब लगातार चोरी लूटपाट और ठगी के मामले सामने आ रहे हैं ओर हैरान करने वाली बात यह है की स्थानीय लोग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे है,ताजा माला जनपद पौड़ी के कोटद्वार का है।
आपको बता दें कोटद्वार नगर के कुंभीचौड़ में एक व्यक्ति खुद को श्रम विभाग का कर्मचारी बताकर घर में घुसता है और बोलता है की आपके पास श्रम विभाग का कार्ड है तो घर में मौजूद महिला बताती है की हा कार्ड तो बना है। फिर वह व्यक्ति कार्ड दिखाने को बोलता है और फिर कहता है की अरे आपके कार्ड पर एक फ्रिज और आपके बच्चे की पढ़ाई के लिए लैपटॉप मिलने की योजना आई है। जिसके लिए आपको अभी चार हजार रूपए देने होंगे, महिला ने कहा की मैं ऐसे किसी को पैसे नही दे सकती मैं आपको नहीं जानती। तो घर में आया व्यक्ति गढ़वाली भाषा में बात करना शुरू करता है पौड़ी जिले में अपना गांव बताने के साथ ही कोटद्वार के आसपास पूरी रिश्तेदारी होना बताता है और खुद का नाम प्रदीप बिष्ट बताता है। जिस पर महिला को उसपर भरोसा हो जाता है और वो चार हजार रूपये दे देती है। जिसके बाद व्यक्ति थोड़ी देर में आने की बात करता है और अपना मोबाइल नंबर भी देता है। लेकिन वो व्यक्ति अब तक वापस नही आया न ही उसका नंबर लगता है।
इस पूरे मामले में महिला ने समझदारी दिखाते हुए उस व्यक्ति की फोटो खींच ली थी, जिससे ठगी की आशंका होने पर उसकी पहचान हो सके। ऐसे में सभी कोटद्वार वासियों से अपील है बिना सोचे समझे न किसी को अपने गली मोहल्ले और घर में आने दें। न ही किसी से अपनी ज्यादा जानकारी शेयर करें। किरायेदारों और कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी जरूर कराए।